Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

जौनपुर दरगाह पर मुस्लिम समुदाय ने प्रेमानंद महाराज की लंबी उम्र और स्वास्थ्य की मांगी दुआ

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार शाम को मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने दरगाह हजरत हमजा चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह पर चादर चढ़ाकर वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज किशोरी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु जीवन की कामना की। शहर की यह प्राचीन और प्रसिद्ध दरगाह इस अवसर पर एक अनोखा धार्मिक-सामाजिक नजारा पेश कर रही थी।कार्यक्रम के बाद अरशद कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष मरकजी सीरत कमेटी जौनपुर, ने कहा कि “शिराज-ए-हिंद जौनपुर की सरजमीं हमेशा से ही गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल रही है। यहां हर धर्म और मजहब के लोग एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं।

अरशद कुरैशी ने आगे कहा कि “प्रेमानंद महाराज किशोरी जी सदैव मानवता और इंसानियत का पैगाम देते रहे हैं। आज उनकी कुशलता के लिए दुआ करके हमने यह संदेश मजबूत किया कि धर्म कोई दीवार नहीं, बल्कि प्रेम का पुल है। दरगाह परिसर में उपस्थित लोगों ने भी यही कामना की कि प्रेमानंद महाराज शीघ्र स्वस्थ होकर समाज में प्रेम, एकता और सेवा का संदेश देते रहें।

इस अवसर पर दरगाह के खादिम शमशेर कुरैशी, विशाल खत्री, अमन कुरैशी सहित कई स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने ईश्वर से महाराज के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की दुआ की। हालांकि, नौ अक्टूबर को मथुरा पुलिस ने साफ किया था कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत पूरी तरह से ठीक है और उनके बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close