जौनपुर दरगाह पर मुस्लिम समुदाय ने प्रेमानंद महाराज की लंबी उम्र और स्वास्थ्य की मांगी दुआ

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार शाम को मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने दरगाह हजरत हमजा चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह पर चादर चढ़ाकर वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज किशोरी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु जीवन की कामना की। शहर की यह प्राचीन और प्रसिद्ध दरगाह इस अवसर पर एक अनोखा धार्मिक-सामाजिक नजारा पेश कर रही थी।कार्यक्रम के बाद अरशद कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष मरकजी सीरत कमेटी जौनपुर, ने कहा कि “शिराज-ए-हिंद जौनपुर की सरजमीं हमेशा से ही गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल रही है। यहां हर धर्म और मजहब के लोग एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं।
अरशद कुरैशी ने आगे कहा कि “प्रेमानंद महाराज किशोरी जी सदैव मानवता और इंसानियत का पैगाम देते रहे हैं। आज उनकी कुशलता के लिए दुआ करके हमने यह संदेश मजबूत किया कि धर्म कोई दीवार नहीं, बल्कि प्रेम का पुल है। दरगाह परिसर में उपस्थित लोगों ने भी यही कामना की कि प्रेमानंद महाराज शीघ्र स्वस्थ होकर समाज में प्रेम, एकता और सेवा का संदेश देते रहें।
इस अवसर पर दरगाह के खादिम शमशेर कुरैशी, विशाल खत्री, अमन कुरैशी सहित कई स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने ईश्वर से महाराज के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की दुआ की। हालांकि, नौ अक्टूबर को मथुरा पुलिस ने साफ किया था कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत पूरी तरह से ठीक है और उनके बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।