Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना, रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन में यूपी बना केंद्र

लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप शनिवार को रवाना होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त रूप से इसे हरी झंडी दिखाकर फ्लैग ऑफ करेंगे। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में आयोजित होगा, जहां इन सुपरसोनिक मिसाइलों का उत्पादन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और क्वालिटी चेकिंग की जाती है।

यह पहली खेप लखनऊ यूनिट की नई ‘इंटीग्रेशन एंड टेस्ट’ सुविधा से तैयार की गई है, जिसका उद्घाटन 11 मई 2025 को हुआ था। इस उपलब्धि को उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है और यह भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में नई ऊर्जा देगा।

ब्रह्मोस एयरोस्पेस दुनिया की सबसे तेज और सटीक सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली बनाने वाली कंपनियों में से एक है। लखनऊ की यूनिट अत्याधुनिक मिसाइल असेंबली और टेस्टिंग सुविधाओं से लैस है। इस पहली खेप के सफल उत्पादन और रवाना होने से यूपी में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू होगा।रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और वे यूनिट की नई तकनीकी सुविधाओं का अवलोकन करेंगे। ब्रह्मोस मिसाइलों की यह खेप भारतीय सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ भविष्य में निर्यात के मार्ग भी खोलती है।

इस पहल से प्रदेश में न केवल रक्षा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को लाभ होगा। उत्तर प्रदेश धीरे-धीरे भारत का एक प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन केंद्र बनता जा रहा है, जो ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के लक्ष्यों की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close