Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मिर्ज़ापुर: दीपावली में घर की सफाई के लिए मां ने लगाई फटकार, नाराज बेटी मोबाइल टॉवर पर चढ़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के डीह गांव में दीपावली के दिन एक असामान्य घटना सामने आई। घर की सफाई के दौरान मां ने अपनी बेटी को फटकार लगाई, जिससे नाराज होकर लड़की मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी।

स्थानीय लोगों ने जब लड़की को टॉवर पर चढ़ते देखा, तो उन्होंने तुरंत उसके परिजनों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर समझाने के बाद लड़की को टॉवर से सुरक्षित नीचे उतारा।

पुलिस के अनुसार, लड़की अपनी मां से नाराज थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया। वहीं स्थानीय लोग बताते हैं कि घर में सफाई के लिए भाई और अन्य सदस्यों को जिम्मेदारी देने के बजाय मां ने केवल बेटी को ही काम सौंपा, जिससे वह क्रोधित हो गई।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़की मोबाइल टॉवर पर चढ़ी है और नीचे परिवार व गांव के लोग उसे समझा कर सुरक्षित उतारने का प्रयास कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close