प्रदेश

एबीपी और ज़ी न्यूज़ में काम कर चुके विवेक त्रिपाठी ने “आज की खबर” से शुरू की नई पारी, बने ब्यूरो चीफ

वरिष्ठ पत्रकार विवेक त्रिपाठी ने प्राइम न्यूज़ को अलविदा कह दिया है. उन्होंने लखनऊ से शुरू होने जा होने जा रहे राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल “आज की खबर” से नई पारी शुरू की है. यूपी की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी में मजबूत पकड़ रखने वाले तेज तर्रार पत्रकार विवेक त्रिपाठी “आज की खबर” में ब्यूरो चीफ की भूमिका में रहेंगे.

विवेक त्रिपाठी को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पत्रकारिता में 25 साल का अनुभव है. विवेक त्रिपाठी ने साल 1999 में करियर की शुरुआत लखनऊ में टाइम्स ऑफ इंडिया से की. इसके बाद हिंदी पत्रकारिता में कदम रखते हुए हिंदुस्तान में काम किया. भोपाल में नवभारत में रहे. देहरादून में दैनिक जागरण में साढ़े तीन साल काम किया. इसके बाद अपने गृह नगर कानपुर आ गए. वहां हिंदुस्तान की लांचिंग टीम के सदस्य रहे. दैनिक जागरण और अमर उजाला में उनकी धुआंधार पत्रकारिता के आज भी चर्चे होते हैं.

2013 में विवेक लखनऊ अमर उजाला लौटे. 2021 में अमर उजाला छोड़कर एबीपी न्यूज ज्वाइन किया. ढाई साल एबीपी में यादगार पत्रकारिता करने के बाद ज़ी न्यूज़ में रहे. बीते 1 साल से विवेक प्राइम न्यूज़ के स्टेट हेड की जिम्मेदारी निभा रहे थे. प्राइम न्यूज़ में उन्होंने ब्यूरोक्रेसी में खलबली मचाने वाली कई सीरीज चलाईं.लखनऊ बेस्ड “आज की खबर” एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल है जिसे डॉ. चंद्रसेन वर्मा लेकर आ रहे हैं. “आज की खबर” कई प्लेटफार्म पर तेजी से आगे बढ़ता हुआ न्यूज़ नेटवर्क है. डॉ. चंद्रसेन वर्मा की अगुवाई में इस न्यूज़ चैनल से कई और बड़े पत्रकार जल्द जुड़ने वाले हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close