Main Slideराजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव: अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी संपत्ति का विवरण भी प्रस्तुत किया है, जिसमें उनकी कुल चल और अचल संपत्ति करोड़ों रुपये की है।

मैथिली ठाकुर के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल चल संपत्ति 2,32,33,255 रुपये है। इसमें 1.80 लाख रुपये नकद, दो करोड़ से अधिक मूल्य के वाहन और कीमती जेवर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उनके पास 47 लाख रुपये की स्वार्जित संपत्ति है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये बताया गया है।

आय और कर विवरण

हलफनामे में यह भी बताया गया है कि मैथिली नियमित रूप से आयकर रिटर्न दाखिल करती रही हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी आय 28,67,350 रुपये रही, जबकि 2022-23 में 16,98,840 रुपये थी। पिछली कुछ सालों में उनकी आय क्रमशः 15,93,730 रुपये (2021-22), 11,15,150 रुपये (2020-21) और 12,02,960 रुपये (2019-20) रही। उनकी आय का मुख्य स्रोत गायिकी, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट है।

शैक्षणिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि

मैथिली ठाकुर ने बी.ए. प्रोग्राम दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज से पूरा किया है। उनका जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ और वे वर्तमान में 25 वर्ष की हैं। मूल रूप से वे मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उरेन गांव की निवासी हैं। उनके पिता रमेश ठाकुर संगीत शिक्षक हैं और माता पूजा ठाकुर गृहिणी हैं। उनके दो भाई ऋषभ और अयाची ठाकुर भी संगीत में सक्रिय हैं। परिवार ने आर्थिक संघर्ष के बावजूद मैथिली को मंच तक पहुँचाया।

संगीत से राजनीति तक का सफर

मैथिली ठाकुर ने अपने मधुर स्वर और लोकगीतों से देशभर में पहचान बनाई। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वे मिथिला संस्कृति की प्रमुख आवाज मानी जाती हैं। राजनीति में कदम रखते हुए उन्होंने अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरी हैं। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि अलीनगर को आदर्श नगर बनाना उनका संकल्प है और जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

अलीनगर में चुनावी प्रतिस्पर्धा

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। मैथिली ठाकुर के अलावा राजद से विनोद मिश्रा, जन सुराज से विप्लव चौधरी, आम आदमी पार्टी से रजीपाल झा और कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं। युवा और सांस्कृतिक पहचान वाली मैथिली ठाकुर की एंट्री इस सीट को चुनावी नजरिए से काफी दिलचस्प बना रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close