पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक में तीन क्रिकेटरों समेत आठ की मौत

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देश अब युद्ध की कगार पर पहुंच चुके हैं। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला कर दिया। इस हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह हमला उस वक्त हुआ जब मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह एयरस्ट्राइक तब की, जब दोनों देशों के बीच 48 घंटे के सीजफायर को आगे बढ़ाने पर सहमति बन चुकी थी और शांति वार्ता की तैयारियां भी चल रही थीं।
तालिबान प्रशासन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान ने अरगुन और बरमल जिलों में आवासीय इलाकों को निशाना बनाया। अधिकारी ने कहा कि इन हमलों में नागरिकों की भी मौत हुई है और अफगानिस्तान इस कार्रवाई का जवाब देगा।
अफगान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर खिलाड़ियों की मौत पर गहरा दुख जताया है। मारे गए क्रिकेटरों की पहचान कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून के रूप में हुई है। बोर्ड ने इस हमले के विरोध में नवंबर के अंत में पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
दोनों देशों के बीच बीते एक हफ्ते से झड़पें जारी थीं। बुधवार को लागू हुए 48 घंटे के संघर्षविराम को शुक्रवार से आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी, ताकि दोहा में प्रस्तावित शांति वार्ता तक स्थिति सामान्य बनी रहे। लेकिन पाकिस्तान ने इस समझौते को तोड़ते हुए फिर हमला कर दिया।
इस बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अब अफगानिस्तान के साथ पुराने संबंध नहीं रखे जा सकते। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद जहां भी पनपेगा, वहां से भारी कीमत वसूली जाएगी। आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अब विरोध पत्र या शांति की अपील नहीं करेगा और कोई प्रतिनिधिमंडल काबुल नहीं भेजा जाएगा।