Main Slideराजनीति

भाकपा-माले ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, पहले चरण में 14 और दूसरे में 6 प्रत्याशी मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन महागठबंधन की पार्टियों ने अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस बीच गठबंधन में शामिल वामदलों में से भाकपा-माले ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। इस चरण में भाकपा-माले ने 14 उम्मीदवार उतारे हैं।भाकपा-माले के पहले चरण के उम्मीदवार (6 नवंबर को मतदान):

भोरे – धनंजय
जीरादेई – अमरजीत कुशवाहा
दरौली – सत्यदेव राम
दरौंदा – अमरनाथ यादव
कल्याणपुर – रंजीत कुमार राम
वारिसनगर – फूलबाबू सिंह
राजगीर – बिश्वनाथ चौधरी
दीघा – दिव्या गौतम
फुलवारी – गोपाल रवि दास
पालीगंज – संदीप सौरव
आरा – कयामुद्दीन अंसारी
अलीगंज – शिव प्रकाश रंजन
तरारी – मदन सिंह
डुमरांव – अजीत कुमार सिंह

दूसरे चरण में भाकपा-माले ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिन पर मतदान 11 नवंबर को होगा।

भाकपा-माले के दूसरे चरण के उम्मीदवार (11 नवंबर को मतदान):

सिकता – बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
पिपरा – अनिल कुमार
बलरामपुर – महबूब आलम
काराकट – अरुण सिंह
अरवल – महानंद सिंह
घोसी – राम बली सिंह यादव

निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,250 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ जिलों से आंकड़े अभी आने बाकी हैं।

कई सीटों पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के एक से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। यदि इन उम्मीदवारों में से कोई भी 20 अक्टूबर तक नाम वापस नहीं लेता है, तो इन सीटों पर “फ्रेंडली फाइट” की स्थिति बन सकती है।वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, तीन वामदलों और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) वाले महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। किन सीटों पर कौन सी पार्टी लड़ेगी, इसे लेकर गठबंधन में असमंजस बना हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close