Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मथुरा का पूरा परिवार चलाता था ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग, फरार काजल गुरुग्राम से गिरफ्तार

मथुरा में रहने वाला एक परिवार लंबे समय से शादी के नाम पर ठगी का रैकेट चला रहा था। यह गिरोह उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में युवकों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प चुका था। इस गैंग की फरार सदस्य काजल को अब राजस्थान पुलिस ने गुरुग्राम की एक सोसाइटी से गिरफ्तार कर लिया है।

मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में रहने वाले भगत सिंह, उनकी पत्नी सरोज सिंह, बेटा सूरज और बेटियां तमन्ना व काजल मिलकर यह ठगी का खेल चलाते थे। पुलिस ने पिछले साल 18 दिसंबर 2024 को भगत सिंह, सरोज, तमन्ना और सूरज को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन काजल तब से फरार थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि काजल और तमन्ना अपनी खूबसूरती के जाल में कुंवारे युवकों को फंसाती थीं। दोनों बहनें शादी के लिए राजी हो जातीं, और हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह होता। शादी के बाद वे कुछ दिन ससुराल में रहतीं, फिर मौका मिलते ही गहने, पैसे और कपड़े लेकर फरार हो जातीं। उनके पिता भगत सिंह और भाई सूरज ऐसे युवकों की तलाश करते थे, जो शादी के लिए बेचैन हों।

राजस्थान के सीकर जिले के ताराचंद जाट के दो बेटों को भी इस गैंग ने निशाना बनाया था। 26 नवंबर 2024 को काजल और तमन्ना ने दोनों भाइयों से शादी की थी। परिवार ने शादी के नाम पर 11 लाख रुपये लिए और तीन दिन बाद दोनों बहनें घर का सारा सामान और जेवर लेकर फरार हो गईं।लगभग एक साल से फरार चल रही काजल की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। अब पुलिस इस गिरोह से जुड़ी अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close