रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड पर गरमाई सियासत, राहुल गांधी ने परिवार से मिलकर सरकार पर साधा निशाना

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि मामले को लेकर देशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचकर हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार दलितों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पीड़ित परिवार के साथ हत्यारों जैसा व्यवहार हो रहा है। हरिओम की बहन बीमार है, उसे घर में बंद कर रखा गया है। भाजपा राज में देशभर में दलितों के साथ अत्याचार और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि सुबह से ही पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरिओम के परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।
कांग्रेस का बयान- “मनुवाद नहीं, संविधान चलेगा”
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,“नेता विपक्ष राहुल गांधी ने फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलकर उनका दर्द साझा किया। दलित समाज से आने वाले हरिओम की कुछ दिन पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उनका परिवार न्याय की उम्मीद में है। यह घटना संविधान के खिलाफ अपराध है। हम इस अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। यह देश मनुवाद से नहीं, बाबा साहेब के संविधान से चलेगा।”
क्या है पूरा मामला
2 अक्टूबर की रात रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार की मदद के निर्देश दिए। प्रशासन ने हरिओम की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय (रायबरेली मेडिकल कॉलेज) में आउटसोर्स स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्त किया है।