Main Slideमनोरंजन

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के विजेता बने अर्जुन बिजलानी

मुंबई। रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रसारित हुआ, जिसमें अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर रहे और फिनाले एपिसोड अमेज़न एमएक्स प्लेयर और सोनी टीवी पर स्ट्रीम किया गया। शो की शुरुआत 6 सितंबर को हुई थी और इस दौरान प्रतियोगियों ने कई रोमांचक और चुनौतीपूर्ण टास्क्स पूरे किए।

विजेता और पुरस्कार राशि

अर्जुन बिजलानी ने शो की शुरुआत एक कार्यकर्ता के रूप में की थी, लेकिन अपनी रणनीति, दृढ़ता और लगातार प्रदर्शन के बल पर उन्होंने शासक की भूमिका तक का सफर तय किया। विजेता बनने पर अर्जुन को 28 लाख 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिली। अर्जुन ने अपनी जीत पर कहा, “राइज एंड फॉल ने सिखाया कि हर गिरावट आगे बढ़ने की दिशा में एक कदम है। यह सफर आसान नहीं था, हर दिन एक नई चुनौती और एक नया सबक था। मैं अपने साथी प्रतियोगियों, खासकर आरुष और अरबाज का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे नाम पर मुहर लगाई।”

आरुष भोला पहले रनर-अप और अरबाज पटेल दूसरे रनर-अप रहे। आरुष ने सीजन का अधिकतर समय बेसमेंट में बिताया, लेकिन लगातार टास्क जीतते हुए फिनाले तक पहुंचे। उनकी लचीलापन और आत्मविश्वास दर्शकों और प्रतियोगियों दोनों का समर्थन अर्जित कर सके। अरबाज पटेल ने शो की शुरुआत शासक के रूप में की थी और पेंटहाउस में प्रभाव डाला। हालांकि उन्हें दो हफ्ते बेसमेंट में रहना पड़ा, लेकिन उन्होंने शीर्ष में वापसी की और अपनी डायनामिक गेम प्ले से सबको प्रभावित किया।

फिनाले के शीर्ष छह प्रतियोगी

अर्जुन बिजलानी
आरुष भोला
अरबाज पटेल
धनश्री वर्मा
नयनदीप रक्षित
आकृति नेगी

शो का अनोखा फॉर्मेट

‘राइज एंड फॉल’ का फॉर्मेट प्रतियोगियों को वर्कर और रूलर की भूमिकाओं के बीच स्विच करने पर आधारित था। टास्क, एलिमिनेशन और पावर की अदला-बदली ने पूरे सीजन को रोमांचक और अस्थिर बनाए रखा। विजेता की घोषणा इंटरनल वोटिंग के जरिए की गई, जिसमें प्रतियोगियों ने ही तय किया कि असली विजेता कौन होगा।अपनी जीत के बाद अर्जुन ने कहा, “हर उस खिलाड़ी का शुक्रिया, जिनसे मैंने हंसी, लड़ाई, दोस्ती या प्रतिस्पर्धा का अनुभव किया। आप सभी मेरे सफर का हिस्सा रहे और आपने इसे खूबसूरत बनाया। चाहे शासक हों या कार्यकर्ता, इस जीत में आप सभी का योगदान है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close