भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज: कब और कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबले

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। दोनों टीमें फिलहाल अपनी तैयारियों में जुटी हैं, और फैंस को बेसब्री से इस रोमांचक भिड़ंत का इंतजार है।
विराट और रोहित की वापसी से बढ़ा उत्साह
इस सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरने जा रहे हैं। भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में इनके चाहने वाले इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो लोग पर्थ जाकर मैच नहीं देख सकते, वे घर बैठे टीवी और मोबाइल पर लाइव मुकाबले का आनंद ले सकते हैं।
टीवी और मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। दर्शक हिंदी, अंग्रेजी और कई अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच देख पाएंगे। वहीं, मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी। अगर आपके फोन में यह एप नहीं है तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर भी फ्री में देखें मुकाबला
जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज के मुकाबले फ्री में देखे जा सकते हैं। स्मार्ट टीवी या लैपटॉप पर भी एप के जरिए मैच का आनंद लिया जा सकता है। ध्यान रहे, पहले एशिया कप के प्रसारण अधिकार सोनी लिव के पास थे, लेकिन अब वनडे सीरीज का प्रसारण जियो हॉटस्टार पर होगा।फैंस के लिए यह सीरीज खास है क्योंकि कोहली और रोहित की जोड़ी लंबे समय बाद मैदान में साथ दिखाई देगी, और सभी की निगाहें इस शानदार वापसी पर टिकी होंगी।