दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में बढ़ा प्रदूषण, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

दिवाली से पहले ही राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप लेने लगा है। सर्दी की शुरुआत के साथ ही वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार सुबह अक्षरधाम इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 369 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, इंडिया गेट के आसपास AQI 220 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है।
दिल्ली के छह प्रमुख निगरानी केंद्रों की रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्द मौसम के आगमन के साथ ही वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ स्तर पर दर्ज की गई। शुक्रवार को राजधानी का 24 घंटे का औसत AQI 245 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
CPCB के 38 निगरानी केंद्रों में से पांच ने वायु गुणवत्ता को ‘बेहद खराब’ बताया। आनंद विहार में सबसे अधिक AQI 359 दर्ज किया गया। इसके बाद वजीरपुर में 350, द्वारका सेक्टर 8 में 313, दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस और सीआरआरआई मथुरा रोड पर 307, जबकि जहांगीरपुरी में 301 का स्तर दर्ज किया गया।वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली की हवा इसी तरह ‘खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को आसमान साफ रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।