पीलीभीत में कार खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, तीन लोग घायल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के गजरौला कलां क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना गजरौला कलां थाना क्षेत्र के पटपुर गांव के पास की है। पुलिस के अनुसार, कार में सवार शिवकुमार (32) और उसके बड़े भाई रूपलाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, खेमकरन, छत्रपाल और हेमनाथ को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग जमुनिया से अपने गांव अजीतपुर पटपुरा लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को कार से बाहर निकाला। हालांकि, शिवकुमार और रूपलाल को बचाया नहीं जा सका।
दीवाली से ठीक पहले हुए इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का कहना है कि दोनों भाई परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे, जिनकी मौत से घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार की तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह पाई गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।