Main Slideराजनीति

योगी आदित्यनाथ ने पटना में रैली कर INDI गठबंधन पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर नेताओं की रैलियों का दौर तेज हो गया है। 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पटना के दानापुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों यानी INDI गठबंधन पर जमकर हमला बोला।

अपने संबोधन में योगी ने विकास और गुर्गे की बहस, विदेशी घुसपैठियों, 1990 से 2005 तक बिहार का जंगलराज, बिहार की आध्यात्मिक भूमि को परिवारवाद और अपराध की भूमि बनाकर रखना और फर्जी मतदान जैसे कई मुद्दों पर INDI गठबंधन को घेरा। उन्होंने कहा कि ‘बिहार में विकास की नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने फिर से शरारत शुरू कर दी है।’

योगी ने विदेशी घुसपैठियों को बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकारों पर हमला करने की अनुमति देने का आरोप INDI गठबंधन पर लगाया। फर्जी मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि हर मतदाता को पहचान पत्र दिखाकर ही मतदान में भागीदारी बढ़ाने की सुविधा दी जा रही है, जबकि कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी इसके विपरीत कह रहे हैं।

1990 से 2005 तक के जंगलराज और परिवारवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में NDA की सरकार ने बिहार को उस कलंक से मुक्त करने का काम प्रभावी ढंग से किया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार इसे और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए फिर से आह्वान कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close