Main Slideप्रदेश

इंदौर में किन्नरों का सामूहिक आत्महत्या प्रयास, 22 ने फिनाइल पीकर दी जान देने की कोशिश

इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा इलाके में बुधवार रात बड़ा हंगामा मच गया, जब करीब 22 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सभी किन्नर एक ही कमरे में बंद थे और उन्होंने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। समय रहते इलाज मिलने से सभी की जान बच गई।

लंबे समय से चल रहा था विवाद

जानकारी के अनुसार, किन्नर समाज के दो गुटों  सपना गुरु और सीमा-पायल गुरु  के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते बुधवार को तनाव बढ़ गया और एक गुट ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीने का कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी भी इंदौर आई थीं और अधिकारियों से इस विवाद को सुलझाने को लेकर चर्चा की थी। इस मामले में पहले भी एसआईटी गठित की गई थी, लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी।

चक्काजाम से मचा हड़कंप

फिनाइल पीने के बाद किन्नरों ने नंदलालपुरा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करवाया और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों गुटों के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close