एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ सांपों के साथ शूटिंग मामले में आरोप तय, ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली। यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ सांपों के साथ वीडियो शूट करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम की पीएमएलए विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल को भी दोषी बनाया गया है। अदालत द्वारा चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद दोनों आरोपियों को जल्द तलब किया जाएगा।
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि फाजिलपुरिया के गाने ‘32 बोर’ से करीब 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी, जिसमें से 50 लाख रुपये से बिजनौर में तीन एकड़ जमीन खरीदी गई। जांच एजेंसी ने एल्विश और फाजिलपुरिया के बैंक खातों से 3 लाख रुपये तथा स्काई डिजिटल कंपनी के खाते से 2 लाख रुपये जब्त किए हैं। इसके अलावा, करीब 55 लाख रुपये की संपत्तियों को भी अटैच किया गया है।
यह मामला उस वीडियो से जुड़ा है जिसमें एल्विश यादव और फाजिलपुरिया ने सांपों के साथ शूटिंग की थी। इसी वीडियो को लेकर पहले “कोबरा कांड” के तहत नोएडा में एल्विश के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। शिकायत गौरव गुप्ता नाम के व्यक्ति ने की थी, जिनके भाई सौरभ गुप्ता इस मामले के गवाह बने थे। बाद में दोनों ने एल्विश के समर्थकों पर धमकी देने का भी आरोप लगाया था।मामले में आरोप लगाया गया था कि एक पार्टी के दौरान सांप के जहर का नशे के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जिसमें कुछ विदेशी नागरिक भी मौजूद थे। इस रेव पार्टी से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने पिछले साल एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था।
हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एल्विश के वकील ने कहा था कि उनके और अन्य आरोपियों के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध साबित नहीं हुआ है, न ही उनके पास से कोई सांप, नशीला पदार्थ या मादक वस्तु बरामद की गई थी। अदालत ने बाद में उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।एल्विश यादव एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो कई टीवी रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि हाल के वर्षों में वे ज्यादातर विवादों के कारण सुर्खियों में रहे हैं।