भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद बनेगा आयोजन स्थल

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भारत को 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल गई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत और गुजरात दोनों के लिए गौरव की बात है कि अहमदाबाद को इन खेलों के आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है।
जयशंकर ने अपने संदेश में लिखा, “2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी अहमदाबाद करेगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि का प्रमाण है।”
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय गुजरात और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की सराहना की और कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के एग्जीक्यूटिव बोर्ड द्वारा अहमदाबाद को चुने जाने के फैसले का स्वागत किया।
गौरतलब है कि भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल 2010 में दिल्ली में इन खेलों का सफल आयोजन हुआ था। 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन केवल एक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता नहीं होगा, बल्कि यह इस प्रतिष्ठित आयोजन के 100 वर्षों के इतिहास का उत्सव भी होगा। इन खेलों में कॉमनवेल्थ के 74 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, और अहमदाबाद इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा।