Main Slideराजनीति

लालू यादव ने तेज प्रताप की साली करिश्मा राय को दिया टिकट, परसा सीट पर बढ़ी सियासी हलचल

बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की साली और ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन डॉ. करिश्मा राय को सारण जिले की परसा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। पेशे से डेंटिस्ट करिश्मा, पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं।

इसी सीट पर जेडीयू ने बड़ा बदलाव करते हुए ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय का टिकट काट दिया है। पार्टी ने हाल ही में राजद से जुड़कर जेडीयू में शामिल हुए छोटे लाल राय को उम्मीदवार बनाया है। छोटे लाल राय यहीं से राजद के सिटिंग विधायक थे और उन्होंने पिछले चुनाव में चंद्रिका राय को 17 हजार वोटों से हराया था।

करिश्मा राय, चंद्रिका राय के बड़े भाई विधानचंद्र राय की पुत्री हैं और ऐश्वर्या राय की बड़ी बहन हैं। बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने करिश्मा को राजद में शामिल कराया था। पेशे से डेंटिस्ट करिश्मा ने पार्टी की सदस्यता लेते समय कहा था कि वे लालू परिवार से पहले से ही जुड़ी रही हैं। उन्होंने बताया था कि उनके पिता विधानचंद्र राय और लालू प्रसाद यादव कॉलेज के समय से मित्र हैं। करिश्मा ने यह भी कहा था कि वे किसी स्वार्थ से नहीं, बल्कि तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में काम करने आई हैं।

गौरतलब है कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव के बीच तलाक का मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। दोनों की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। इसके बाद दोनों परिवारों के रिश्ते बिगड़ गए थे। ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसके बाद चंद्रिका राय ने राजद छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया था।अब जब लालू यादव ने करिश्मा राय को परसा से टिकट दिया है, तो यह सीट बिहार की सियासत में एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close