Main Slideमनोरंजन

आरजेडी ने खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को छपरा से दिया टिकट, जल्द करेंगी नामांकन

भोजपुरी फिल्म उद्योग के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी अब राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चंदा देवी को छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक चंदा देवी जल्द ही नामांकन दाखिल करेंगी।

बुधवार को खेसारी लाल यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए मना रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े। पिछले चार दिनों से उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर वह तैयार हो जाती हैं, तो हम नामांकन दाखिल करेंगे। वरना मैं केवल प्रचार करूंगा और तेजस्वी यादव को जीत दिलाने की कोशिश करूंगा।”

छपरा सीट पर इस बार आरजेडी की चंदा देवी और बीजेपी की छोटी कुमारी के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। बीजेपी इस सीट पर 2010 से लगातार जीत दर्ज करती आ रही है। 2020 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सीएन गुप्ता ने आरजेडी को छह हजार से अधिक मतों से हराया था। इस बार पार्टी ने गुप्ता की जगह स्थानीय नेता छोटी कुमारी पर भरोसा जताया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भोजपुरी कलाकारों की सक्रिय भूमिका देखने को मिल रही है। बीजेपी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया है, जबकि जनसुराज पार्टी से गायक रितेश पांडे करगहर सीट से मैदान में हैं। वहीं, पवन सिंह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और खेसारी लाल यादव आरजेडी के लिए प्रचार अभियान संभालेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close