“इस बार बिहार में डबल दिवाली आने वाली है”, मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में बोले PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर भाजपा की सफलता की सबसे मजबूत कड़ी है। मोदी ने कहा, “जैसे बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, वैसे ही जब हर बूथ मजबूत होता है, तब पार्टी को जीत मिलती है। मुझे खुशी है कि बिहार भाजपा का हर कार्यकर्ता इस संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में दीपावली और छठ पूजा की तैयारियों के बीच लोकतंत्र के महाउत्सव की भी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा, “आप सभी कार्यकर्ता दिनभर चुनावी कार्यों में जुटे रहते हैं। आपके परिश्रम पर पूरी भाजपा गर्व करती है। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं।मोदी ने कहा, “आज बिहार के हर घर से एक ही आवाज आ रही है | एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार, जिससे सुशासन की सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री ने आगामी चुनावों को लेकर कहा कि “इस बार बिहार में डबल दिवाली आने वाली है। एक दिवाली अक्टूबर में और दूसरी 14 नवंबर को, जब एनडीए की विजय का उत्सव मनाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार की बहन-बेटियां एनडीए की जीत में अहम भूमिका निभाएंगी।महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी है कि बिहार सरकार की महिला रोजगार योजना से बहनें बहुत खुश हैं। अब तक एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं।
नौजवानों और सुरक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए मोदी ने कहा, “आज बिहार में बेहतर माहौल है। हमारे नौजवानों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। जो आज 18 से 25 वर्ष के हैं, उन्होंने वह दौर नहीं देखा जब बिहार नक्सलवाद से प्रभावित था। तब रेल की पटरियां उड़ाई जाती थीं, लूटपाट होती थी और लोग शाम के बाद घर से निकलने से डरते थे।कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “2004 से 2014 तक कांग्रेस और आरजेडी की सरकार के दौरान बिहार को सिर्फ दो लाख करोड़ रुपये मिले। लेकिन 2014 से 2024 के बीच हमारी सरकार ने बिहार को नौ लाख करोड़ रुपये दिए हैं।उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में देश ने बड़ी प्रगति की है।