Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

30 से ज्यादा देशों के सेना प्रमुख ने किया ताज का दीदार

भारतीय सेना नई दिल्ली में 16 अक्तूबर तक संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदानकर्ता देशों (यूएनटीसीसी) के प्रमुखों के सम्मेलन की मेजबानी कर रही है। तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों को जमीनी चुनौतियों के अनुरूप अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाना है।

इस बैठक में भारत सहित दक्षिण एशिया के लगभग सभी देशों ने भाग लिया है, जबकि चीन और पाकिस्तान ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी संबोधन देंगे।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई है। दिल्ली में चल रहे सत्रों के बीच बुधवार को सम्मेलन में शामिल कई विदेशी सैन्य प्रमुख आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया।भारतीय सेना की ओर से आयोजित यह सम्मेलन न केवल वैश्विक सैन्य सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि भारत की भूमिका को संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में और भी सुदृढ़ बना रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close