संभल में इंडिया फ्रोजन फूड्स पर 53 घंटे से चल रही इनकम टैक्स की जांच, कर्मचारियों से भी हो रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मीट कारोबारी ‘इंडिया फ्रोजन फूड्स’ के मालिक हाजी इमरान और हाजी इरफान के ठिकानों पर इनकम टैक्स (आईटी) की छापेमारी 53 घंटे से अधिक समय से जारी है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुई थी और बुधवार दोपहर 12 बजे तक जारी रही।
आईटी टीम को फैक्ट्री और संबंधित ठिकानों से मिले दस्तावेजों और डेटा की बारीकी से जांच करना आवश्यक बताया गया है। जांच के दौरान टीम ने फैक्ट्री के अंदर रहकर डेटा की समीक्षा की और मंगलवार शाम को फैक्ट्री मालिकों के चंदौसी स्थित दामाद के घर पर भी दबिश दी, जहां देर रात तक दस्तावेज खंगाले गए।सूत्रों के अनुसार, दस्तावेजों में कुछ ऐसे नाम और जानकारी सामने आई हैं जिनके आधार पर आईटी टीम अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है। फैक्ट्री और घर के अंदर अधिकारियों की लगातार आवाजाही जारी है।
इस बीच खबर है कि फैक्ट्री मालिक इमरान और इरफान के कुछ भाई रेड शुरू होने के बाद से लापता हैं। आईटी टीम बार-बार उनके बारे में पूछताछ कर रही है, लेकिन वे अभी तक सामने नहीं आए हैं। इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह रेड लंबी चल सकती है।
जानकारी के अनुसार, हयातनगर थाना क्षेत्र के चिमियावली गांव में हाजी इमरान और हाजी इरफान की 100 बीघा जमीन पर ‘इंडिया फ्रोजन फूड्स’ की फैक्ट्री स्थित है। कार्रवाई के दौरान 60 से अधिक गाड़ियों में सवार होकर 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम फैक्ट्री, मालिकों के घर और अकाउंटेंट के चमन सराय स्थित घर पर पहुंची थी।आईटी टीम ने फैक्ट्री में वर्कर्स के आने-जाने पर रोक लगा दी और फैक्ट्री के बाहर खड़े रेफ्रिजरेटेड ट्रकों की भी जांच की जा रही है। अकाउंटेंट के घर पर भी अभी कार्रवाई जारी है।