Main Slideराजनीति

एनडीए में सियासी रणनीति: जेडीयू ने 5 सीटों पर एलजेपी के दावों को किया नजरअंदाज

पटना। एनडीए के अंदर सियासी हलचल तेज हो गई है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जिन पांच विधानसभा सीटों पर दावा जताया था, उन पर जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है। जेडीयू ने मंगलवार को 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें सोनबरसा, मोरवा, एकमा, राजगीर और गायघाट सीटें शामिल हैं।

जेडीयू ने सोनबरसा से सीटिंग विधायक और राज्य मंत्री रत्नेश सदा, मोरवा से विद्यासागर निषाद, एकमा से धूमल सिंह, गायघाट से कोमल सिंह और राजगीर से कौशल किशोर को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले मंगलवार को इन सीटों के विधायकों और समर्थकों में चिंता देखी गई थी कि उनका टिकट कट सकता है। रत्नेश सदा तो इंटरव्यू के दौरान भावुक हो गए थे।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान अपनी पार्टी लोक जनशक्ति (R) की लिस्ट में इन पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारते हैं या नहीं। अगर ऐसा होता है, तो एनडीए के भीतर एक बड़ा राजनीतिक संघर्ष सामने आ सकता है।

पार्टी की लिस्ट में बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार और मदन सहनी का नाम शामिल है। वहीं कुछ सीटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं। बरबीघा से सुदर्शन कुमार की जगह कुमार पुष्पंजय को, कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी की जगह अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। परसा से छोटे लाल यादव को जेडीयू ने टिकट दिया है। छोटे लाल यादव हाल ही में आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए हैं और 2020 में वे आरजेडी के टिकट पर जीत चुके थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close