Main Slideराजनीति

जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की

पटना। जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस सूची से यह स्पष्ट हो रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय समीकरण को साधने की रणनीति पर जोर दे रहे हैं। सूची में आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, मधेपुरा से कविता साहा, महाराजगंज से हेम नारायण साह और मोकामा से अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

 

 

पार्टी की तरफ से जारी इस लिस्ट में जातिगत संतुलन बनाने की कोशिश की गई है।नीतीश कुमार की जेडीयू और रामविलास पासवान की LJP के बीच सीटों को लेकर चल रही असहमति के बीच यह घोषणा हुई है।बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगे। पहला चरण 6 नवंबर से शुरू होगा और इसी के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। दूसरा चरण 11 नवंबर से होगा। नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close