Main Slideराष्ट्रीय

हरियाणा : आईपीएस पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थे, सुसाइड नोट लिखकर ASI ने की आत्महत्या

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने अपनी सेवा अवधि के दौरान दबाव और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो संदेश बरामद किया है।

सुसाइड नोट में मृतक एएसआई ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एएसआई ने लिखा है कि पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थे और जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक कर रहे थे। उन्होंने नोट में कहा कि उन्होंने “भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ शहादत” दी है और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, मृतक एएसआई किसी अहम केस की जांच टीम का हिस्सा था, जो आईपीएस वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से जुड़े मामले से संबंधित थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। सुसाइड नोट और वीडियो को फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में ले लिया है।

सुसाइड नोट में एएसआई ने अपने जीवन और आदर्शों के बारे में भी लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया और देशभक्ति उनकी रगों में है। उन्होंने भगत सिंह को अपना आदर्श बताया और भ्रष्टाचार व जातिवाद को समाज का बड़ा मुद्दा करार दिया। उन्होंने लिखा कि हरियाणा में कई IAS अधिकारी भ्रष्टाचार में शामिल हैं, लेकिन कुछ ईमानदार अफसर हैं जिन्होंने व्यवस्था में सुधार करने की कोशिश की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close