Main Slideराजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : नामांकन दाखिल करने निकले ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह

मोकामा। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं और पहले फेज की वोटिंग के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच छोटे सरकार और बहुबली नेता अनंत सिंह अपने नामांकन के लिए अपने आवास से निकल पड़े हैं।अनंत सिंह ने पहले ही अपने नामांकन की तारीखों की घोषणा कर दी थी और अब वे अपने समर्थकों के साथ जेडीयू के सिंबल पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने जा रहे हैं। हजारों समर्थकों ने उनका स्वागत करने के लिए तैयारी की है। अनंत सिंह काले चश्मे और सफेद पैंट-शर्ट में खुली जीप से नामांकन स्थल तक जाएंगे।

समर्थकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। कारगिल मार्केट में करीब तीन हजार लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। बीते सोमवार से 200 से अधिक कारीगर खाना तैयार कर रहे थे, जिसमें पूड़ी-सब्जी और रसगुल्ले शामिल हैं। 150-200 टब रसगुल्ले पहले ही तैयार कर दिए गए थे।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि अनंत सिंह स्वयं खाने-पीने की व्यवस्था और गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि समर्थकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।कारगिल मार्केट, जो अनंत सिंह का प्रमुख क्षेत्र है, हर चुनाव में सक्रिय रहता है। इस बार भी लगभग 200 समर्थकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। नामांकन प्रक्रिया के बाद अनंत सिंह बाजार में रहकर समर्थकों की सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close