Main Slideप्रदेश

जानें सीएम मोहन यादव के आज के कार्यक्रम, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी जाएगी मंजूरी

भोपाल। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। बैठम में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। वहीं राज्य स्तरीय स्वच्छता समग्र समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सीएम मंगलवार को प्रदेशभर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां जानें सीएम मोहन यादव के आज के कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट शेड्यूल

यहां जानें CM के आज के कार्यक्रम

– सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

– दोपहर 1 बजे बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे।

-2 बजे रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

-सीएम मोहन यादव दोपहर 3 बजे समन्वय भवन में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दोपहर 3:30 बजे सीएम मोहन यादव राजधानी भोपालस्थित समन्वय भवन से सीधे देवास के लिए रवाना होंगे। यहां वे संदीपनी उच्चतम माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। नेमवार में सामूह जलप्रदाय योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। शाम 6:05 बजे देवास से भोपाल लौटेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close