Main Slideप्रदेश

नूंह में वाल्मीकि प्रकट दिवस कार्यक्रम स्थगित, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नहीं पहुंचेंगे

नूंह: मंगलवार को नूंह की अनाज मंडी में होने वाला वाल्मीकि प्रकट दिवस कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे। देर रात सरकार की ओर से जारी आदेशों में कार्यक्रम को स्थगित करने के निर्देश दिए गए। जिले के उपायुक्त अखिल पिलानी ने इसकी पुष्टि की है।

इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। मुख्यमंत्री के आगमन पर 50 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 13 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाना था। प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर तीन हजार से अधिक कुर्सियां लगाई थीं और मंडी परिसर में टीन शेड के नीचे समारोह आयोजित होना था।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि हाल ही में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या से उपजे विवाद को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है, लेकिन नई तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई थी और एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और उपायुक्त अखिल पिलानी ने खुद तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।प्रदेश में आईपीएस अधिकारी की मौत को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के बीच प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती थी, लेकिन अब कार्यक्रम अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close