हनुमानगढ़ी महंत से मुलाकात के बाद सपा ने मुस्कान मिश्रा को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया

समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई उनकी अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात के बाद की गई है। रविवार को मुस्कान मिश्रा ने अयोध्या पहुंचकर महंत राजू दास से भेंट की थी। महंत राजू दास ने महाकुंभ के दौरान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे पार्टी के नेताओं में नाराजगी थी।सोमवार को सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने मुस्कान मिश्रा को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाने का आदेश जारी किया।
हाल ही में मिली थी अहम जिम्मेदारी
मुस्कान मिश्रा को हाल ही में समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय सचिव का पद सौंपा गया था। लखनऊ की उभरती हुई नेता के रूप में उन्हें पार्टी में नई भूमिका दी गई थी। पदभार मिलने के बाद मुस्कान ने कहा था कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं का सम्मान सुरक्षित है और वे पूरी निष्ठा से महिला संगठन को मजबूत बनाएंगी तथा अखिलेश यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगी।
सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं मुस्कान
मुस्कान मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब सात लाख फॉलोअर्स हैं। वह लगातार सपा की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से करती रही हैं। हालांकि, पार्टी से हटाए जाने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुस्कान मिश्रा आगे क्या रुख अपनाती हैं।