Main Slideखेल

भारत के खिलाफ जॉन कैंपबेल का पहला टेस्ट शतक, 19 साल बाद वेस्टइंडीज ओपनर ने रचा इतिहास

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल के यादगार प्रदर्शन से हुई। उन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा कर बड़ा कारनामा किया। कैंपबेल ने यह शतक छक्का लगाकर पूरा किया और 174 गेंदों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए।इस उपलब्धि के साथ ही वे सात साल बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले पहले वेस्टइंडीज बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 2018 में रोस्टन चेज ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा था।

कैंपबेल का यह शतक कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। वह मार्च 2023 के बाद टेस्ट में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के पहले ओपनर बने हैं। साथ ही, 19 साल बाद किसी कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया है। इससे पहले 2006 में डैरेन गंगा ने बासेटेरे में 135 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा, भारत की धरती पर 23 साल बाद किसी वेस्टइंडीज ओपनर ने टेस्ट शतक पूरा किया है। आखिरी बार यह उपलब्धि 2002 में ईडन गार्डन्स पर वेवेल हिंड्स ने हासिल की थी।

जनवरी 2019 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जॉन कैंपबेल को अपना पहला शतक बनाने में 50 पारियां लगीं। वे अब तक 26.32 की औसत से 1100 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

मैच की बात करें तो तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। चौथे दिन टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। जॉन कैंपबेल शतक बनाकर नाबाद हैं, जबकि शे होप अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 से अधिक रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close