Main Slideराजनीति

प्रशांत किशोर के खिलाफ राघोपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

जन सुराज पार्टी के संस्थापक और बिहार विधानसभा चुनाव में सक्रिय प्रशांत किशोर के खिलाफ वैशाली जिले के राघोपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा है। आरोप है कि प्रशांत किशोर राघोपुर पहुंचने पर सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ आए थे। अंचलाधिकारी के आवेदन के बाद यह मामला दर्ज किया गया।

राघोपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत

प्रशांत किशोर ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। यहां उनका कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने प्रशांत किशोर का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ अभिनंदन किया। यह क्षेत्र तेजस्वी यादव का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है और पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर गंगा के उस पार स्थित है।

तेजस्वी यादव पर निशाना

राघोपुर में प्रशांत किशोर ने कहा कि क्षेत्र का विधायक दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुका है, लेकिन कभी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुना। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ते हैं, तो राघोपुर में उनका हाल 2019 में राहुल गांधी जैसा होगा।

राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे या नहीं?

प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जनसुराज पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही राघोपुर से उम्मीदवार तय किया जाएगा। अभी यह कहना संभव नहीं है कि वे स्वयं चुनाव लड़ेंगे या कोई और उम्मीदवार मैदान में उतरेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close