Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ में 11वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, एक आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

लखनऊ में 11 वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देनेवाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। इनमें से एक आरोपी एनकाउंटर में घायल हो गया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में 5 युवकों ने 11वीं में पढ़नेवाली छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया जबकि दो की तलाश जारी है।

बड़ी बहन के घर जा रही थी छात्रा

बताया जाता है कि जिस वक्त आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त छात्रा अपनी बड़ी बहन के घर जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में उसका एक दोस्त मिल गया। वह उससे बात करनी लगी। इसी दौरान वहां 5 युवक पहुंचे और छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दिया। छात्रा के दोस्त ने जब इसका विरोध किया तो पांचों युवकों ने उसे बेरहमी से पीटकर वहां से भगा दिया और छात्रा के साथ गैंगरेप किया।सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

एनकाउंटर स्थल पर पहुंचे डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया, 11 अक्टूबर को शाम को लगभग 5:00 बजे थाना बंथरा को सूचना मिली कि एक लड़की के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने लड़की के पिता के तहरीर पर नामजद मकदमा दर्ज किया और उसके बाद कई टीम में बनाई गई। देर रात हरौनी रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति गुज़रे जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसको अस्पताल ले जाया गया जिसे पूछताछ में अपना नाम ललित कश्यप बताया है और वह इस मुकदमे में नामजद आरोपी है। आरोपी के पास से एक अवैध असलहा बरामद हुआ है। बाइक पर सवार दूसरे शख्स की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई। वहीं एक और टीम ने इस घटना के नामजद आरोपी मेराज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close