Main Slideराजनीति

आज हो सकता है NDA की सीटों के बंटवारे का ऐलान

बिहार में NDA गठबंधन आज सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकता है। सीटों पर करीब -करीब सहमति बन चुकी है। बीजेपी चुनाव समिति और ससंदीय बोर्ड की भी आज बैठक है। उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। वहीं, दिल्ली में आज राहुल गांधी से तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे। सीटों को लेकर चर्चा करेंगे। महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब भी पेंच फंसा है।

आरजेडी को लेकर क्या बोले जेडीयू नेता राजीव रंजन?

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘आरजेडी की सीटें काफी कम होंगी। आरजेडी को 2010 से भी बदतर स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। जनता मन बना चुकी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। हम मिलकर लड़ेंगे और यह तय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

बिहार के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, ‘अगर हम उनकी बात मानें, तो उन्होंने (RJD) अठारह सालों में 4-5 लाख नौकरियां दीं। अब वो अगले दो सालों में 3 करोड़ नौकरियां देने की बात कह रहे हैं। इसका मतलब सिर्फ़ एक ही है। या तो आप मूर्ख हैं या फिर सबको मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

एनडीए की सीटों के बंटवारे का ऐलान और उम्मीदवारों के नाम सामने आने से पहले बिहार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी विनोद तावड़े के आवास पर शनिवार रात खास बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए।
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद महागठबंधन में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। वहीं ओवैसी की पार्टी ने 16 जिलों की 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके महागठबंधन की टेंशन को बढ़ा दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close