अन्तर्राष्ट्रीय

रेयर अर्थ पर चीन के प्रतिबंध के बाद अमेरिका का पलटवार- ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफ, रद्द की जिनपिंग से मुलाकात

रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर चीन की सख्ती के बाद अमेरिका ने कड़ा जवाब दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सॉफ्टवेयर और अन्य उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह फैसला 1 नवंबर 2025 से लागू होगा। ट्रंप के इस ऐलान से वैश्विक व्यापार पर गहरा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में चीन को चेतावनी दी थी कि यदि वह रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर नियंत्रण बढ़ाएगा, तो अमेरिका जवाबी कदम उठाएगा। और अब उन्होंने अपने शब्दों को सच कर दिखाया है। अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर यह अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जो पहले से लागू शुल्क के ऊपर होगा।

चीन ने बढ़ाया रेयर अर्थ पर नियंत्रण

9 अक्टूबर को चीन ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स, टंगस्टन और मोलिब्डेनम जैसे महत्वपूर्ण खनिजों के व्यापार पर नए प्रतिबंध लगा दिए थे। चीन का यह कदम अमेरिका के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि इन खनिजों का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, इलेक्ट्रिक वाहनों, सेमीकंडक्टर और रक्षा प्रणालियों में होता है। दुनिया में इन 17 रेयर अर्थ तत्वों का करीब 80-90% उत्पादन चीन में होता है।

अब चीन ने अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले 12 में से 5 प्रमुख तत्वों पर अतिरिक्त नियंत्रण लागू करने की घोषणा की है, जो 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगे।

ट्रंप का पलटवार और तीखा बयान

ट्रंप ने एक्स (X) पर एक लंबी पोस्ट में लिखा कि चीन ने अमेरिका पर “आर्थिक दबाव” बनाने की कोशिश की, लेकिन अमेरिका पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा-“अब मेरे पास शी जिनपिंग से मिलने का कोई कारण नहीं है। चीन ने अमेरिका के लिए जरूरी खनिजों पर रोक लगाई है, तो हमें भी अपने हितों की रक्षा करनी होगी।”

एशिया टूर के दौरान जिनपिंग से मुलाकात रद्द

ट्रंप ने अपने एशिया दौरे के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से प्रस्तावित मुलाकात भी रद्द कर दी है। हालांकि उन्होंने मीडिया से कहा कि “तकनीकी रूप से मीटिंग कैंसिल नहीं है, लेकिन मौजूदा हालात में इसे रद्द ही समझा जाए।”

अमेरिकी राष्ट्रपति का यह कदम अंतरराष्ट्रीय व्यापार समीकरणों को झकझोर सकता है। एक तरफ चीन महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति पर नियंत्रण बढ़ा रहा है, वहीं अमेरिका अब उसके तकनीकी और डिजिटल निर्यात पर भारी टैरिफ लगाकर पलटवार कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close