Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

बिहार चुनाव 2025 से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने छोड़ी पार्टी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बड़ा झटका लगा है। दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मिश्रीलाल यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। यादव का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम चरण में है। इस अचानक फैसले से पार्टी के अंदर हलचल मच गई है।

यह पहली बार नहीं है जब मिश्रीलाल यादव ने पार्टी बदली हो। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में वे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर विधायक बने थे। उस समय वीआईपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा थी। लेकिन चुनाव के कुछ ही समय बाद उन्होंने वीआईपी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

अब एक बार फिर चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी से भी किनारा कर लिया है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यादव जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का रुख कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में उन्होंने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बातचीत के संकेत साफ हैं।मिश्रीलाल यादव का यह कदम बिहार की बदलती सियासत में एक नया मोड़ जोड़ता दिख रहा है, खासकर तब जब सभी दल चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close