यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोकी धमाकेदार सेंचुरी, भारत ने पहले झटके के बाद संभाली पारी

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में भारत ने एक इनिंग और 140 रनों से जीत लिया था। पहले टेस्ट में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा पाए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाया।
यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया। हालांकि भारत को पारी की शुरुआत में पहला झटका जल्दी लगा, लेकिन जायसवाल और साई सुदर्शन ने टीम को संभाला। खबर लिखे जाने तक भारत अपनी दूसरी पारी में 207 रनों पर एक विकेट खोकर खेल रही थी।
जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 145 बॉल का सामना किया और शतक पूरा करने के लिए 16 चौके लगाए। खास बात यह है कि जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। अब दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं और जायसवाल ने फिर से अपनी काबिलियत दिखाई।
इस पारी के साथ यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में सातवां शतक पूरा किया। वे अभी 24 साल के नहीं हुए हैं। 24 साल की उम्र से पहले केवल तीन ही बल्लेबाजों ने उनसे ज्यादा शतक बनाए हैं। इनमें डॉन ब्रेडमैन 12, सचिन तेंदुलकर 11 और गरफील्ड सोबर्स 9 शतक शामिल हैं। इसके अलावा जावेद मियादाद, ग्रीन स्मिथ, एलिस्टर कुक और केन विलियमसन ने इस उम्र में सात-सात शतक लगाए थे। अब यशस्वी जायसवाल ने इन दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है।