भगवान राम के प्रति भक्ति से प्रेरित, 73 वर्षीय बुजुर्ग ने पूरी की 1,338 किलोमीटर लंबी पदयात्रा

भगवान राम के प्रति गहरी भक्ति और तीन दशक पहले किए गए संकल्प से प्रेरित होकर गुजरात के मेहसाणा जिले के 73 वर्षीय जयंतीलाल हरजीवनदास पटेल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक 1,338 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मीडिया केंद्र की ओर से जारी बयान के अनुसार, मोदीपुर गांव के निवासी पटेल ने यह यात्रा 40 दिनों में पूरी की।
उन्होंने यह संकल्प वर्ष 1990 में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में निकाली गई सोमनाथ-अयोध्या रथ यात्रा के दौरान लिया था। वर्षों बाद, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर परिसर में ध्वजारोहण समारोह की घोषणा के साथ उन्होंने अपने 34 साल पुराने वचन को पूरा करने का निर्णय लिया।पटेल ने अपनी यात्रा 30 अगस्त को मेहसाणा से शुरू की थी। वे प्रतिदिन औसतन 33 से 35 किलोमीटर पैदल चलते थे और रात में विश्राम के लिए मंदिरों, पार्कों या गेस्ट हाउस में ठहरते थे। यात्रा के दौरान उनके रिश्तेदार लगातार मोबाइल फोन के जरिए आगे के पड़ाव की जानकारी देते रहे, जिससे उन्हें मार्ग तय करने में सुविधा मिलती रही।
अयोध्या पहुंचने पर जयंतीलाल पटेल ने राम लला के दर्शन किए और अपने पुराने संकल्प को पूरा किया। इसके बाद उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से मुलाकात करने के लिए कारसेवकपुरम का भी दौरा किया।उनकी यह यात्रा न केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बनी, बल्कि संकल्प और आस्था के प्रति अडिग विश्वास का प्रेरणादायक उदाहरण भी पेश करती है।