उज्जैन में झाड़-फूंक के नाम पर महिला को लोहे की जंजीरों से पीटा, जलती बाती से जलाया, आठ आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अंधविश्वास का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां झाड़-फूंक के नाम पर एक महिला को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया। आरोपियों ने महिला पर भूत-प्रेत का साया बताकर न केवल लोहे की जंजीरों से पीटा, बल्कि उसकी हथेलियों पर जलती हुई बाती रखी और गर्म सिक्का कपाल पर चिपका दिया। करीब ढाई घंटे तक चली यातना के बाद जब महिला बेहोश हो गई, तब जाकर उसे छोड़ा गया।
यह दिल दहला देने वाली घटना उज्जैन से करीब 70 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील के गांव श्रीवच की है। पीड़िता 22 वर्षीय उर्मिला चौधरी उज्जैन के जूना सोमवारिया क्षेत्र में रहती है और अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करती है। बताया गया कि उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी, जिसके बाद परिजनों ने झाड़-फूंक कराने की सलाह दी। नवरात्रि की सप्तमी (29 सितंबर) के दिन उर्मिला अपनी मां के साथ गांव पहुंची, जहां उसके ही रिश्तेदारों ने झाड़-फूंक के नाम पर यह कृत्य किया।
पुलिस को दी गई शिकायत में उर्मिला ने बताया कि कमरे में भगवान की कई तस्वीरें थीं और वहां सुगाबाई नाम की महिला चुनरी ओढ़े आई, जिसके हाथ में खप्पर और तलवार थी। उसने कहा कि उर्मिला पर चुड़ैल का साया है। उर्मिला के मना करने के बावजूद झाड़-फूंक शुरू की गई। महिला और दो पुरुष मुख्य रूप से झाड़-फूंक में शामिल थे, जबकि पांच अन्य लोग उनका साथ दे रहे थे। रात 9:30 बजे से 12 बजे तक उसे पीटा गया और जलाया गया।अगले दिन गांव के उपसरपंच की मदद से उर्मिला को उज्जैन लाया गया और हालत बिगड़ने के कारण बाद में वह पुलिस थाने पहुंच सकी। गुरुवार को उसने पूरी घटना महिला थाने में बताई।