Main Slideखेल

हार्दिक पंड्या नई गर्लफ्रेंड के साथ नए अंदाज में नजर आए, करवा चौथ से पहले वीडियो वायरल

एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक नए हेयरस्टाइल में दिखाई दिए। हाल ही में उन्होंने करीब 4.5 करोड़ रुपये की नई लैंबॉर्गिनी कार खरीदी है। इसी लग्जरी कार में उन्हें अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ घूमते हुए देखा गया, जिसका वीडियो करवा चौथ से ठीक पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पंड्या की नई गर्लफ्रेंड दिल्ली की रहने वाली मॉडल माहिका शर्मा हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 3.2 करोड़ रुपये बताई जाती है। माहिका ने दिल्ली से स्कूलिंग करने के बाद इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री हासिल की है।

वायरल वीडियो में हार्दिक अपने नए हेयरस्टाइल और कार के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो किसी एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां वह माहिका के साथ पहुंचे थे। इससे पहले उनका नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से भी जुड़ चुका है। नताशा स्टानकोविक से अलग होने के बाद अब हार्दिक और माहिका की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close