सीबीआई की बड़ी सफलता, सऊदी अरब से वांछित अपराधी शीला कल्याणी को भारत लाया गया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। एजेंसी ने सऊदी अरब से वांछित अपराधी मनाकनदथिल थेक्केथी उर्फ शीला कल्याणी को भारत प्रत्यर्पित करवाने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों से जुड़े एक मामले में की गई है।
सीबीआई ने इस प्रत्यावर्तन अभियान को विदेश मंत्रालय (एमईए) और गृह मंत्रालय (एमएचए) के सहयोग से इंटरपोल चैनलों के माध्यम से अंजाम दिया। एजेंसी के अनुसार, शीला कल्याणी पर संगठित आपराधिक साजिश रचने और आर्थिक धोखाधड़ी करने के आरोप हैं।
शीला कल्याणी के खिलाफ 5 अक्टूबर 2023 को इंटरपोल रेड नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद सीबीआई ने इंटरपोल और सऊदी अरब के संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखा। इसी समन्वय के चलते सीबीआई की एक विशेष टीम सऊदी अरब पहुंची और 9 अक्टूबर 2025 को उसे भारत वापस लेकर लौटी।
सीबीआई ने बताया कि इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित अपराधियों को ट्रैक करने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है। भारत में सीबीआई इंटरपोल की राष्ट्रीय केंद्रीय एजेंसी (NCB) के रूप में काम करती है और देश की जांच एजेंसियों को “भारतपोल” (BHARATPOL) प्लेटफॉर्म के माध्यम से जोड़ती है।
एजेंसी के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के जरिये 130 से अधिक वांछित अपराधियों को विभिन्न देशों से भारत वापस लाया गया है। यह सफलता भारत की अंतरराष्ट्रीय अपराध नियंत्रण और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।