Main Slideउत्तर प्रदेश

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी छात्राओं को सलाह, कहा– लिव-इन रिलेशनशिप से रहें दूर

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने युवतियों को लिव-इन रिलेशनशिप से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने यह बात वाराणसी में आयोजित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह में कही। राज्यपाल ने छात्राओं से अपील की कि वे अपने जीवन से जुड़े निर्णय सोच-समझकर लें और ऐसे लोगों से सावधान रहें जो उनका शोषण कर सकते हैं।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता बढ़ाना और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना बेहद जरूरी है ताकि वे किसी भी स्थिति का सामना समझदारी से कर सकें।राजभवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बेटियों को अपने निर्णय स्वयं लेने चाहिए, लेकिन पूरी समझदारी और जिम्मेदारी के साथ। उन्होंने कहा कि छात्राओं को ऐसे किसी भी रिश्ते या परिस्थितियों से बचना चाहिए जो उनके भविष्य को प्रभावित कर सकती हैं।

प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इनसे होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अनुसंधान और शोध कार्यों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के संतुलन के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील भी की।दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 55,642 विद्यार्थियों को स्नातक और 15,321 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की उपाधियां प्रदान कीं। इसके साथ ही 178 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्रियां और 101 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close