तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: हर घर में एक सरकारी नौकरी, सरकार बनते ही 20 दिन में बनाएंगे कानून

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियां अपने वादों का पिटारा खोलना शुरू कर चुकी हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बड़ा ऐलान किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि बिहार में उनकी सरकार बनती है तो 20 महीने के भीतर हर परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी। उन्होंने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 20 महीने बाद एक अधिनियम लागू किया जाएगा, जिसके तहत बिहार के उन परिवारों में सरकारी नौकरी दी जाएगी जिनके पास पहले से कोई सरकारी नौकरी नहीं है।
तेजस्वी यादव ने यह दावा करते हुए कहा कि यह उनका पवित्र संकल्प है और बिहार की जनता के साथ उन्हें धोखा नहीं देंगे। उन्होंने अपने कार्यकाल का भी जिक्र किया और कहा कि “मेरा धर्म बिहार है, मेरा कर्म बिहार है।उन्होंने बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प जताया और हर घर में सरकारी नौकरी देने के अपने वादे को दोहराया। तेजस्वी ने चुनावी नारा भी दिया, “हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हो हिस्सेदारी, इसलिए तेजस्वी सरकार देगी हर परिवार को सरकारी नौकरी।