Main Slideखेल

मिचेल स्टार्क की बिग बैश लीग में वापसी, सिडनी सिक्सर्स से फिर जुड़ेंगे तेज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क करीब 11 साल बाद बिग बैश लीग (BBL) में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आगामी सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स से जुड़ने की पुष्टि की है। यह टूर्नामेंट 14 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा। एशेज सीरीज के समापन के बाद स्टार्क अपनी फिटनेस के अनुसार टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। एशेज 8 जनवरी को समाप्त होगी।

स्टार्क को इस बार भी सिडनी सिक्सर्स ने सप्लीमेंटरी प्लेयर के रूप में साइन किया है। पिछले दो सीजन की तरह वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में सीमित मैचों में टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके टूर्नामेंट के दूसरे चरण में खेलने की संभावना ज्यादा है। BBL के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम दो सप्लीमेंटरी स्लॉट में ऐसे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है जो पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहते।

मिचेल स्टार्क ने कहा कि वह BBL के 15वें सीजन में सिक्सर्स की नई मैजेंटा जर्सी पहनने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह क्लब उनके दिल के बेहद करीब है और वे इस समर फिर से मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा, “सिक्सर्स के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से रहा है। BBL के पहले सीजन और चैंपियंस लीग की सफलता की यादें आज भी ताजा हैं। इस बार मेरा लक्ष्य है कि एक और ट्रॉफी जीतकर फैंस को समर्पित कर सकूं।”

मिचेल स्टार्क आखिरी बार 2014 में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेले थे। उस सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 20 विकेट लिए थे। वे BBL के पहले संस्करण (2011-12) में भी टीम का हिस्सा थे, जब सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। 2012 की चैंपियंस लीग में भी स्टार्क टीम की जीत के प्रमुख कारण रहे थे और उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

सिक्सर्स की जनरल मैनेजर रेशेल हेन्स ने कहा कि मिचेल स्टार्क नई और पुरानी गेंद दोनों से विकेट निकालने में माहिर हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्टार्क टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। हेन्स के अनुसार, “भले ही स्टार्क ने पिछले कुछ सालों में BBL नहीं खेला, लेकिन वे क्लब के शानदार एंबेसडर रहे हैं। उनका अनुभव मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह टीम के लिए अमूल्य साबित होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close