एल्विश यादव ने की प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात, आशीर्वाद के बाद यूट्यूबर ने कर दिया बड़ा वादा

आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने वृंदावन में उनसे मुलाकात की। इस दौरान एल्विश ने महाराज से उनके स्वास्थ्य और आध्यात्मिक विचारों पर बातचीत की।
प्रेमानंद जी महाराज ने हाल ही में अपनी पद यात्रा स्वास्थ्य कारणों से स्थगित कर दी थी, जिसके बाद देशभर से भक्त उनसे मिलने वृंदावन पहुंच रहे हैं। इन्हीं में एल्विश यादव भी शामिल हुए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश यादव प्रेमानंद जी महाराज के साथ बैठे बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
मुलाकात के दौरान महाराज ने अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा, “अब मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में क्या कह सकता हूं? मेरी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं, लेकिन ईश्वर की कृपा से अभी भी मैं आप सबसे मिल पा रहा हूं। अब कुछ ठीक करने की जरूरत नहीं है, आज हो या कल, हमें सबको जाना ही है।” महाराज की यह बात सुनकर एल्विश यादव भावुक हो गए।
प्रेमानंद जी ने एल्विश से पूछा कि क्या वे भगवान का नाम जप करते हैं। जब एल्विश ने कहा कि वह नियमित रूप से नहीं करते, तो महाराज ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा, “थोड़ा-बहुत ही सही, भगवान का नाम जरूर जपना चाहिए। तुम आज अपने पिछले अच्छे कर्मों के कारण सफल हो, लेकिन आज के कर्म भी उतने ही जरूरी हैं। रोजाना ‘राधा’ नाम का जप करो, इससे तुम्हारा कोई नुकसान नहीं होगा।”
महाराज ने आगे कहा, “अगर तुम हाथ में शराब लेकर दिखाओगे तो लाखों लोग वही सीखेंगे, लेकिन अगर तुम राधा नाम जप करोगे तो लोग उसी का अनुसरण करेंगे।” इस पर एल्विश यादव ने रोज 10,000 बार ‘राधा’ नाम जप करने का संकल्प लिया।सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एल्विश यादव के विनम्र व्यवहार व प्रेमानंद जी महाराज के प्रति उनके सम्मान की सराहना कर रहे हैं।