आंध्र प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, सात की मौत और तीन घायल

आंध्र प्रदेश के डॉ. बी.आर. आंबेडकर कोनासीमा जिले में बुधवार दोपहर एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है।
यह हादसा दोपहर करीब एक बजे रामचंद्रपुरम क्षेत्र में स्थित ‘श्री गणपति ग्रैंड फायर वर्क्स’ नामक लाइसेंस प्राप्त फैक्ट्री में हुआ। पुलिस के अनुसार, पटाखों में रासायनिक सामग्री भरते समय अचानक चिंगारी उठी, जिसके बाद कई तेज विस्फोट हुए और आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में आसपास का इलाका घने धुएं से भर गया।
रामचंद्रपुरम के एसडीपीओ बी. रघुवीर ने बताया कि फैक्ट्री को पिछले 15 दिनों में दो बार चेतावनी दी गई थी। राजस्व विभाग ने नोटिस जारी कर सुरक्षा मानकों के पालन का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बावजूद उत्पादन जारी था। अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।पुलिस अधीक्षक राहुल मीणा ने बताया कि मृतकों के शवों की पहचान की जा रही है और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जाती है।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।विपक्षी नेता और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया और सरकार से मृतकों के परिजनों व घायलों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की।