बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह को Y प्लस सुरक्षा, BJP में हुई वापसी

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब पवन सिंह के साथ हमेशा 11 सुरक्षाकर्मी और 2 कमांडो तैनात रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद चल रहा है, जिस पर करणी सेना ने ज्योति सिंह का समर्थन किया है। इसके अलावा, हाल ही में लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव की कमर छूने के बाद पवन सिंह को सोशल मीडिया पर धमकियां मिली थीं।
हालांकि, इस मामले में पवन सिंह ने माफी मांगी थी और अंजलि राघव ने उन्हें माफ कर दिया।बिहार चुनाव से ठीक पहले पवन सिंह ने एक बार फिर भाजपा में वापसी की है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल कराया। उनकी वापसी को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।