Main Slideराष्ट्रीय

CBI ने इंटरपोल के ऑपरेशन ‘HAECHI-VI’ में की बड़ी कार्रवाई, 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने इंटरपोल के वैश्विक अभियान ‘ऑपरेशन HAECHI-VI’ में सक्रिय भागीदारी करते हुए साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। इस अंतरराष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य ऑनलाइन ठगी और वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले साइबर नेटवर्क्स को खत्म करना था।

CBI ने इस अभियान में अमेरिकी एजेंसी FBI, US Department of Justice और जर्मन अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की। ऑपरेशन के दौरान CBI ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और 45 संदिग्धों की पहचान की, जो अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी और नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील गतिविधियों में शामिल थे।

55 लाख रुपये की नकदी बरामद, बैंक खाते फ्रीज

CBI ने अपराधियों के पास से लगभग 66,340 अमेरिकी डॉलर (करीब 55 लाख रुपये) नकद बरामद किए। इसके अलावा 30 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, जिनका इस्तेमाल संदिग्ध लेनदेन के लिए किया जा रहा था।

अमेरिकी नाबालिग लड़कियों को बनाते थे निशाना

FBI से मिली जानकारी के आधार पर CBI ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया जो सोशल मीडिया पर अमेरिकी नाबालिग लड़कियों को डराकर उनसे अश्लील फोटो और वीडियो मंगवाते थे। जांच के दौरान CBI ने दिल्ली और अमृतसर में फर्जी टेक सपोर्ट कॉल सेंटर्स पर छापेमारी की, जो अमेरिकी नागरिकों को तकनीकी सहायता के नाम पर ठग रहे थे।

जर्मनी को निशाना बनाने वाला गिरोह भी पकड़ा गया

जर्मन अधिकारियों से मिली सूचना पर CBI ने सिलिगुड़ी (दार्जिलिंग) में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह जर्मनी के नागरिकों को ऑनलाइन ठगने में शामिल था।CBI ने कहा कि यह अभियान वैश्विक स्तर पर साइबर अपराध के बढ़ते खतरे से निपटने की दिशा में एक अहम कदम है। इंटरपोल और विदेशी एजेंसियों के साथ मिलकर की गई इस कार्रवाई से कई अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क ध्वस्त हुए हैं और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close