Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद लालू यादव का तंज, कहा – छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को 243 सीटों के लिए मतदान कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि इस बार मतदान दो चरणों में होगा। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों के लिए मतदान होगा।

चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तारीखों पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!” वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस चुनाव को परिवर्तन का महायज्ञ बताते हुए कहा कि इस बार बिहार में हर नागरिक मुख्यमंत्री जैसा सशक्त होगा।तेजस्वी ने X पर लिखा, “मेरे प्रिय बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025 को याद रखिए। यह बिहार के उज्जवल भविष्य, परिवर्तन, विकास और उत्थान की स्वर्णिम शुरुआत होगी।” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत और समर्पण के साथ जुटने का आह्वान किया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, परीक्षा पत्र लीक, घोटालों और कमजोर बुनियादी ढांचे का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा इस बार रोजगार और बेहतर अवसर के लिए वोट करेंगे, जिससे एक नया और विकसित बिहार बनेगा।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार जनकल्याण और सुशासन का प्रतीक है। नड्डा ने विश्वास जताया कि बिहार की धरती भाजपा और एनडीए को भारी बहुमत का आशीर्वाद देगी।

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने निर्वाचन आयोग से सख्त ‘रेफरी’ की भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई समाज में नफरत फैलाकर चुनाव जीतने की कोशिश करे, तो पद की ऊंचाई चाहे जितनी हो, उसे दंड मिलना चाहिए। झा ने ऐसी प्रवृत्तियों को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने की मांग की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close