Main Slideप्रदेश

चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: 21 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये, आज पटना को मिलेगी मेट्रो की सौगात

बिहार में विधानसभा चुनाव के एलान से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 21 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता की पहली किस्त जारी करेंगे। सुबह 10 बजे सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में वे लाभार्थी महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजेंगे।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना क्या है?

यह योजना जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी महिला को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रारंभिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। सफल व्यवसाय संचालन पर भविष्य में दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।इस योजना की शुरुआत 26 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। उस दिन 75 लाख महिलाओं को डीबीटी के जरिए 10 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई थी। अब तक देशभर में एक करोड़ से अधिक महिलाएं* इस योजना का लाभ ले चुकी हैं।

पटना को मिलेगी मेट्रो की सौगात

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो की भी शुरुआत करने वाले हैं। ब्लू लाइन के तीन स्टेशनों पर मेट्रो सेवा चालू की जाएगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक चलेगी। लगभग 4.5 किलोमीटर की इस पहली मेट्रो लाइन से पटना के लोगों को आधुनिक और सुविधाजनक यातायात का विकल्प मिलेगा।

चुनाव से पहले बढ़ी सियासी गतिविधि

विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर तेज हो गया है। रविवार को तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक हुई, जो करीब पांच घंटे चली। बैठक के बाद घटक दलों के नेताओं के चेहरों पर संतोष नजर आया, जिससे सीट शेयरिंग को लेकर सहमति के संकेत मिले।वहीं, भाजपा की चुनाव समिति ने अपनी बैठक में मौजूदा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी भी पहली बार बिहार चुनावी मैदान में उतर रही है और आज अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी करने वाली है।चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले बिहार की राजनीति पूरी तरह गर्म हो चुकी है और हर दल अपने-अपने स्तर पर रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close