Main Slideमौसम

देशभर में बदला मौसम का मिजाज: दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में बारिश का दौर, कई इलाकों में ओलावृष्टि का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में मौसम का रुख बदल गया है। पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार में लगातार बारिश हो रही है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात हुई तेज बारिश के बाद सोमवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो गया है, जिसका असर दिल्ली और एनसीआर सहित आसपास के राज्यों पर दिखाई दे रहा है। इसी वजह से मौसम में अचानक बदलाव आया है और बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है।

गरज-चमक और ओलावृष्टि का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 7 से 9 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ 4 अक्टूबर से सक्रिय है और इसका प्रभाव अभी कुछ और दिनों तक बने रहने की उम्मीद है।

दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन का मौसम पूर्वानुमान

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह या दोपहर के समय हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को बारिश की तीव्रता कुछ कम हो सकती है, हालांकि हल्की बूंदाबांदी और बादल बने रहेंगे।

उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलों का असर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और वाराणसी सहित कई शहरों में सोमवार को तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटा) के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मंगलवार और बुधवार को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रह सकती है। कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की आशंका भी है, जिससे किसानों को फसलों के नुकसान का खतरा है।

बिहार में धीरे-धीरे साफ होगा मौसम

बिहार के कई जिलों में फिलहाल बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बिहार शरीफ, गया और आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को कई इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि बुधवार और गुरुवार से मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। हालांकि दक्षिण-पूर्वी हवाओं के चलते नमी बनी रहने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close